Last Updated: Tuesday, April 29, 2014, 23:37
अधिक उंचाई पर दुश्मन के मिसाइल को बीच में मार गिराने के भारत के सफल परीक्षण पर चीनी सेना और सामरिक विशेषज्ञों ने मिली जुली प्रतिक्रिया जाहिर की है, जिनका मानना है कि ‘एंटी बैलेस्टिक मिसाइल’ प्रौद्योगिकी में भारत की तरक्की सामरिक प्रतिरोध को लक्षित है।