Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 23:22
हीलियम बैलून (एयर सफारी राइड) में सवार होकर आसमान की ऊंचाई से दीदार ए ताज का रोमांच भरा नजारा और भी खूबसूरत होगा। ओसवाल ट्रेडर्स एंड ट्रेवल्स ग्रुप ताज ने ट्रॉयल उड़ानों के बाद अब सैलानियों के लिए आज एयर सफारी का शुभारंभ किया।