Last Updated: Monday, March 3, 2014, 09:44
इटली की `द ग्रेट ब्यूटी` 86वें ऑस्कर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में अवार्ड जीतने में कामयाब रही। इस समारोह का आयोजन रविवार को यहां किया गया। फिल्म की कहानी एक पत्रकार की जिंदगी पर आधारित है। वह कई साल पहले लिखे एक प्रसिद्ध उपन्यास का लेखक भी होता है।