Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 21:27
विश्व की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल ने अधिक विलंब, भूमि अधिग्रहण एवं लौह अयस्क भंडार हासिल करने में समस्याओं के चलते ओड़िशा में प्रस्तावित 12 अरब डॉलर (50,000 करोड़ रुपये) की इस्पात परियोजना से आज हाथ खींच लिया।