Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 21:36
मई 2011 में इस्लामाबाद से सटे ऐबटाबाद में ओसामा को मारने के लिए दो अमेरिकी एमएच-47 चिनूक हेलीकॉप्टर के मार्ग पर विवाद खड़ा हो गया है और यह सवाल उठाए जाने लगे हैं कि दोनों भारतीय वायुक्षेत्र पर उड़े थे या नहीं।