Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 22:14
आतंकी हमले के शिकार केन्या के नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल को सुरक्षा बलों ने अपने नियंत्रण में कर लिया है। नैरोबी स्थित मॉल में बंधकों को अलकायदा से जुड़े अल शबाब के आतंकवादियों से छुड़ाने के लिए सुरक्षाकर्मी सोमवार रात से अपनी अंतिम कोशिश कर रहे हैं। खबर है कि सुरक्षा बलों ने मॉल में मौजूद शेष हमलावरों में से छह को सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई में मार गिराया है।