Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 20:01
नोकिया ने अपना नया फोन प्योरव्यू-808 बुधवार को भारत में पेश किया। कंपनी की इस पेशकश से सैमसंग ग्लैक्सी एसथ्री तथा एचटीसी वन जैसे स्मार्टफोन के साथ साथ निकोन तथा सोनी जैसे कैमरों को भी चुनौती मिलने की संभावना है क्योंकि इसमें 41 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा लगा है।