Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 16:59
प्रसिद्ध खान एकेडमी से जुड़े भारतीय मूल के नागरिक सलमान खान को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ‘प्रेसीडेंशियल अंबेसेडर्स फॉर ग्लोबल एंट्रप्रिन्यॉरशिप’ पहल में एक दूत के तौर पर नियुक्त किया गया है। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है।