Last Updated: Saturday, December 7, 2013, 11:52
इटली की एक अदालत ने शुक्रवार भारतीय अधिकारियों को हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में कथित बिचौलिये गुइदो हशके से पूछताछ करने की इजाजत दे दी जिसके खिलाफ उस देश में मामला चल रहा है। सूत्रों ने कहा कि हशके हेलीकॉप्टर घोटाले में अपनी भूमिका के बारे में मिलान की अदालत में अपना बयान दे रहा है तथा वहां मौजूद भारतीय अधिकारियों के एक दल को उससे पूछताछ करने की इजाजत दी गई है।