Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 08:28
बोफोर्स मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर इटली के कारोबारी आत्तावियो क्वात्रोकी को कथित रूप से बचाने के लिए जांच की रफ्तार धीमा करने के ताजे आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भाकपा ने आज कहा कि इससे देश की छवि दागदार हुई है।