Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 20:22
विस्कोन्सिन स्थित गुरूद्वारे में गोलीबारी घटना में शामिल हमलावर के ‘नव-नाजीवाद’ के प्रति झुकाव के बारे में और जानकारी सामने आने के बाद एफबीआई ने श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ समझने वाले नस्ली उन्मादियों से उसके संबंधों की जांच शुरू कर दी ताकि यह पता चल सके एक पूर्व सैनिक के सिख श्रद्धालुओं के खिलाफ अपनी नफरत निकालने के पीछे कारण क्या था।