Last Updated: Saturday, February 16, 2013, 18:15
फिनमेकानिका के पूर्व सीईओ गुसेपे ओरसी ने भारत को 12 अति विशिष्ट हेलीकाप्टरों की आपूर्ति में 362 करोड़ रुपए की रिश्वत के कथित भुगतान को लेकर इटली में चल रही जांच में वायु सेना अध्यक्ष एस पी त्यागी के परिवार से परिचय होने से इंकार किया है।