Last Updated: Monday, January 13, 2014, 14:53
गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस की हीरे वाली ब्रेसलेट भूलवश जमीन पर गिर गयी। ‘अमेरिकन हसल’ की 23 वर्षीय अभिनेत्री को ब्रेसलेट के गिरने का आभास नहीं हुआ और वह समारोह के आयोजक रयान सीक्रेस्ट के साथ लगातार बातचीत करती रही।