Last Updated: Friday, January 10, 2014, 10:32
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन द्वारा भारतीय टीम के आगामी दौरे के लिए पिचों को `घासयुक्त` बनाए जाने की मांग को नजरअंदाज कर दिया है, तथा आकलैंड और वेलिंग्टन में बल्लेबाजी के अनुकूल पिचें तैयार करवा रहा है।