Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 00:39
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की यशराज बैनर के साथ पहली फिल्म `एक था टाइगर` एक बार फिर विवाद में घिर गई है। ताजा विवाद यह है कि दिवंगत रविंद्र कौशिक (वास्तविक जीवन में जासूस रहे) के भतीजे विक्रम वशिष्ठ ने इस फिल्म की निर्माता प्रोडक्शन कंपनी को स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए कानूनी नोटिस भेजा है।