Last Updated: Friday, May 17, 2013, 11:16
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 5 में भी स्पॉट फिक्सिंग का शक गहराने लगा है। क्रिकेटर चंदिला और बुकी के बीच बातचीत के ऑडियो की रिकार्डिंग से यह संकेत मिले हैं। चंदिला ने बुकी से बातचीत में पिछले साल का हवाला दिया था। उसने कहा था कि पिछले साल (आईपीएल 5) तो कोई दिक्कत नहीं हुई थी।