Last Updated: Friday, April 25, 2014, 21:57
अमेरिकी साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने नोकिया के मोबाइल हैंडसेट कारोबार को खरीदने का सौदा शुक्रवार को पूरा कर लिया। इस 7.2 अरब डॉलर के सौदे में नोकिया का चेन्नई कारखाना शामिल नहीं है और कर मुद्दों के चलते इस कारखाने को सौदे से अलग रखा गया है।