Last Updated: Friday, January 6, 2012, 06:25
घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले वित्त वर्ष के अंत तक छह नये वाहन बाजार में लाएगी। कंपनी की जिन वाहनों की योजना है उनमें एक एसयूवी तथा सेडान वेरिटो का छोटा संस्करण शामिल है।