Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 21:37
ब्रिटेन में 16 वर्षीया एक छात्रा का आईक्यू आइंस्टीन से ज्यादा माना जा रहा है। मेनसा ब्रेन टेस्ट में उसने 161 अंक हासिल किये। मेनसा ब्रेन टेस्ट में छात्रा लौरेन मार्बे ने 161 अंक हासिल कर सबको चकित कर दिया है।