Last Updated: Friday, September 6, 2013, 17:34
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन को पहचान दिलाने वाली 1973 की क्लासिकल फिल्म ‘जंजीर’ की रीमेक शुक्रवार को रुपहले पर्दे पर उतरी। फिल्मकार अपूर्व लखिया कुछ नया करने की चाह में ‘जंजीर’ के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। फिल्म काफी कमजोर साबित होती है। काफी लागत से बनी फिल्म कई जगह टूटती सी लगती है।