Last Updated: Monday, May 5, 2014, 11:57
पनामा के उपराष्ट्रपति जुआन कालरेस वारेला पनामा में हुए राष्ट्रपति चुनावों में विजयी हुए हैं। इस तरह उन्होंने पनामा के पूर्व राष्ट्रपति रिकाडरे मार्टिनेली के प्रयासों को विफल कर दिया है जो अपनी पसंद का उत्तराधिकारी चुनकर सत्ता पर पकड़ बनाए रखना चाहते थे।