Last Updated: Saturday, December 14, 2013, 23:47
अन्ना हजारे द्वारा राज्यसभा में पेश मौजूदा सरकारी लोकपाल बिल पर मुहर लगाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकपाल के मुद्दे पर गांधीवादी नेता अन्ना हजारे को भ्रमित किया जा रहा है क्योंकि जो बिल सरकार पारित कराने जा रही है वह उनकी मांगों को पूरा नहीं करता और यह `जोकपाल` बनेगा।