Last Updated: Monday, July 15, 2013, 13:07
दुनिया के सबसे तेज धावकों में शुमार अमेरिका के टायसन गे और जमैका के असफा पावेल डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। गौर हो कि टायसन गे इस साल में सबसे तेज धावक साबित हुए हैं। उनका पहला सैंपल पॉजिटिव पाया गया है, जबकि उनके दूसरे सैंपल का अभी नतीजा आना बाकी है।