टीम फोर्स इंडिया - Latest News on टीम फोर्स इंडिया | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

`भारत में एफ-1 को लेकर जागरुकता में दस साल लगेंगे`

Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 08:58

देश की एकमात्र फॉर्मूला-1 (एफ-1) टीम फोर्स इंडिया के चालक एड्रियन सूतील का मानना है कि भारत में रेस के प्रति जागरुकता आने में अभी अगले 10 वर्षो तक फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन करने की जरूरत है। सूतील ने कहा कि पहले दो रेसों से पता लगता है कि भारत में फॉर्मूला-1 एवं अन्य मोटर रेसिंग खेलों की संभावना बहुत अधिक है।