Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 10:59
सानिया मिर्जा और उनकी रूसी जोड़ीदार एलीना वेसनीना ने यहां तिमिया बाकसिंस्की और एलबर्टा ब्रियांती के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स प्रीमियर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।