Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 10:08
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार रिएलिटी शो `डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2` के फाइनल में पहुंचने वाले प्रतिभागियों के साथ अपनी अगली फिल्म `ओह माय गॉड` के लिए एक हिप हाप गीत तैयार करेंगे। यह गीत फिल्म के प्रचार के लिए तैयार किया जा रहा है।