Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 13:48
गोवा के तीन खिलाड़ियों ने लुसोफोनिया खेल 2014 में जीते अपने पदक लौटा दिये जिनकी चमक कथित रूप से खत्म होने लगी थी। इससे आयोजकों ने इसके निर्माताओं को भुगतान रोक दिया। एथलीट अनिल नाईक (रजत), डेसिरी परेरा (कांस्य) और हिमांशु वेलिंगकर (कांस्य) ने कल खेलों की आयोजन समिति को अपने पदक लौटा दिये।