Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 00:35
तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल ने मंगलवार को कहा कि इस महीने के शुरू में गोवा में आयोजित थिंक फेस्ट के दौरान पीड़िता देर रात तक बाहर रुकी रहती थी। दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर अपनी अग्रिम जमानत याचिका में तेजपाल ने कहा है कि महिला कर्मचारी के साथ घटी घटना `हल्का-फुल्का मजाक` भर था। पीड़िता ने पणजी के एक पांच सितारा होटल में दो बार यौन प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है।