Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 00:23
तेल आयातक लॉबी द्वारा पेट्रोलिय मंत्री को ‘धमकाने’ का बयान देकर विवाद शुरू करने वाले तेल मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज सफाई देते हुए कहा कि धमकी ‘निर्णय प्रक्रिया को बाधित करने के’ मकसद से थी न कि किसी अन्य कारण के लिए।