Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 14:56
एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त बेटी को असहाय मरीजों के विशेष गृह में भर्ती कराने में नाकाम एक महिला ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के लिए दया मृत्यु मांगी है। इस महिला ने इरोड जिला कलेक्ट्रेट में शिकायत सुनवाई के दौरान कल याचिका दायर की।