Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 22:57
रेड वाइन दिल को बचाने के साथ-साथ दिमागी ताकत को भी बढ़ा सकता है। लिज अर्ले ब्यूटी कंपनी खड़ी करने वाली ब्यूटी मैग्नेट लिज अर्ले के मुताबिक, सीमित मात्रा में रेड वाइन का सेवन करने से रक्त के थक्के बनने रुक सकते हैं और आघात टल सकता है। इसलिए हृदय स्वस्थ रह सकता है।