Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 00:46
इस वर्ष के अकादमी पुरस्कार के लिए निर्देशक ज्ञान कोरिया की गुजराती फिल्म ‘द गुड रोड’ का मुकाबला 75 फिल्मों से है। 86वें अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री विदेश भाषा श्रेणी की 76 फिल्मों में शामिल है।