Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 18:21
तो क्या सोनिया गांधी बदल गई हैं? प्रणब मुखर्जी को राषट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने का जिस तरह खुद सोनिया ने यूपीए की बैठक में चार लाइनें पढ़कर ऐलान किया, उसके बाद से दिल्ली के राजनीतिक गलियारे में चर्चा यही है कि क्या गांधी परिवार बदल गया है। या सोनिया गांधी बदल गई है। चर्चा की वजह एक ही है।