Last Updated: Friday, September 13, 2013, 23:40
ऑस्कर फिल्म पुरस्कारों की दौड़ से 50 साल तक अलग रहने के बाद भारत की मीनू गौर के सह निर्देशन में बनी नसीरूद्दीन शाह अभिनीत फिल्म ‘जिंदा भाग’ को पाकिस्तान ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया है। एमी और एकेडमी पुरस्कार विजेता शरमीन ओबैद चिनॉय की अध्यक्षता वाले विशेषज्ञों के एक पैनल ने ‘जिंदा भाग’ को चार फिल्मों में से चुना, जो चयन समिति को सौंपी गई थी। अन्य फिल्में ‘चाम्बेली’, ‘जोश’ और ‘लम्हा’ हैं।