नसीरूद्दीन शाह के साथ अंतरंग सीन में लजा गईं थीं माधुरी

नसीरूद्दीन के साथ अंतरंग सीन में लजा गईं थीं माधुरी

नसीरूद्दीन के साथ अंतरंग सीन में लजा गईं थीं माधुरीमुंबई : विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ में हिन्दी सिनेमा के अनुभवी कलाकार नसीरूद्दीन शाह के साथ रोमांस कर रहीं बॉलीवुड की माधुरी दीक्षित का कहना है कि हालांकि अभिनेता के साथ काम करने में उन्हें कोई परेशानी महसूस नहीं हुई लेकिन उनके साथ अंतरंग सीन फिल्माते वक्त वह लजा गईं।

यह 2010 में आई फिल्म ‘इश्किया’ का सीक्वल है। नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी पिछली फिल्म के अपने किरदार में ही हैं जबकि माधुरी और हुमा कुरैशी इसमें नए चेहरे हैं। फिल्म के ट्रेलर लांच के अवसर पर माधुरी ने संवाददाताओं से कहा कि उनके साथ काम करते हुए मुझे घबराहट नहीं हुई। उनकी आंखों में प्रबल भावनाएं होती हैं। जब भी हमने कोई अंतरंग सीन किया मैं लजा गई। वह एक प्राकृतिक अभिनेता हैं, उनके साथ अभिनय करते हुए आपको सिर्फ प्रतिक्रिया देनी होती है।

उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ काम करने में सामान्य थी। मैं किरदार निभा रही थी। ‘डेढ़ इश्किया’ में माधुरी ने बेगम पारा की भूमिका निभाई है। किरदार और पटकथा को देखने के बाद ही अभिनेत्री ने इस फिल्म के लिए हामी भरी थी। उन्होंने कहा कि मैंने इश्किया देखी है और बहुत पसंद आई। वह सीक्वल के लिए मेरे पास आए, मुझे मेरा किरदार और कहानी बहुत भायी। यह कसी हुई पटकथा थी जिसमे रोमांस, विश्वास, धोखा और अन्य कई चीजें हैं।

माधुरी ने कहा कि हमने दूर-दराज के इलाकों में शूटिंग की। करीब दो घंटे की यात्रा की। गंदे लोकेशंस पर शूटिंग की। हम सभी ने बहुत कड़ी मेहनत की और टीम के साथ बहुत मजा आया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 21:33

comments powered by Disqus