Last Updated: Thursday, April 17, 2014, 19:14
कई हादसों के चलते अपने पूर्ववर्ती के इस्तीफे के बाद नौसेना की कमान संभालने वाले नए नौसेना प्रमुख एडमिरल रोबिन धोवन ने आज कहा कि बल यह सुनिश्चित करेगा कि इस प्रकार के हादसे भविष्य में नहीं हों और जवान शार्टकट अपनाए बिना तय नियमों का पालन करें।