Last Updated: Friday, November 9, 2012, 19:11
सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म `दबंग 2` की पहली झलकी सलमान के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी कर दी गई है। सलमान ने कहा है कि यह झलकी नए जमाने के उन लोगों के लिए है जो उनकी फिल्मों की खबरों के लिए मीडिया के नए साधनों का प्रयोग करते हैं।