Last Updated: Monday, June 4, 2012, 15:50
अब तक जीते पांच विश्व शतरंज खिताब में से आंनद ने नवीनतम खिताब को संघर्ष के लिहाज से सबसे कड़ा बताया है। आनंद 2007 से शतरंज से निर्विवाद विश्व चैम्पियन हैं और इस्राइल के चैलेंजर्स बोरिस गेलफेंड के खिलाफ अपने विश्व खिताब की रक्षा करने के बाद स्वदेश लौटे हैं।