Last Updated: Friday, January 17, 2014, 10:17
पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने भारतीय मंत्री शशि थरूर का पीछा करने का आरोप लगने के बाद उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर को आड़े हाथों लिया है। मेहर तरार ने पुष्कर का नाम लेते हुए ट्विटर पर लिखा, `सुनहरे बालों वाली इस महिला की अक्ल उनके व्याकरण व वर्तनी से कमजोर है। प्रेम प्रसंग के बाद बात पीछा करने पर आ गई।`