Last Updated: Monday, August 6, 2012, 20:33
अमेरिका में विस्कोन्सिन में एक गुरूद्वारा में हमले की जांच एफबीआई ने शुरू कर दी जबकि हमलावर की पहचान अमेरिकी सेना के एक पूर्व सैनिक के रूप में हुई जिसकी बांह पर 9/11 का टैटू है जिससे इस हमले नस्ली अपराध समझा जा रहा है।