Last Updated: Monday, May 5, 2014, 21:09
पूर्व कोयला मंत्री दसारी नारायण राव ने आज कहा कि यदि उन्होंने कोई गलत निर्णय किया होता तो प्रधानमंत्री उन्हें मंत्रिपद से हटा सकते थे। ओड़िशा में तालाबिरा-2 कोयला ब्लाक आबंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के संबंध में सीबीआई ने राव से पूछताछ की है।