Last Updated: Monday, July 8, 2013, 23:57
बारिश और केमार रोच के कहर से त्रस्त श्रीलंका त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के रिजर्व दिन तक खिंचे महत्वपूर्ण मैच में आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ कुमार संगकारा की उम्दा बल्लेबाजी से निर्धारित 41 ओवरों में आठ विकेट पर 219 रन बनाने में सफल रहा।