Last Updated: Friday, July 27, 2012, 00:58
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म एजेंट विनोद में जासूस की भूमिका को जोरदार रिस्पांस तो नहीं मिला लेकिन अब वह आगामी फिल्म कॉकटेल में अपने पुराने आजमाइश किए हुए रोमांस के फॉर्मूले में दोबारा नजर आएंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि बॉलवुड में सैफ अली खान एक बेहतरीन लवरब्वाय हैं।