Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 21:36
फार्मूला वन प्रमुख बर्नी एक्सलेसटोन को रिश्वत लेने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। म्यूनिख में इस मामले में सुनवाई गुरूवार से शुरू होगी और माना जा रहा है यह ऐसा मामला है जिससे उनका पद खतरे में पड़ सकता है।