Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 17:15
दर्शकों को 1981 में बनी रेखा अभिनीत फिल्म ‘उमराव जान’ का सिक्वल देखने को मिल सकता है । निर्माता इस फिल्म का सिक्वल बनाने को लेकर उत्सुक हैं। मिर्जा हदी रूसवा द्वारा लिखित उर्दू उपन्यास ‘उमराव जान अदा :1905’ पर आधारित ‘उमराव जान’ फिल्म को मुजफ्फर अली ने निर्देशित किया था।