Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 19:23
फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो ने ईंधन गॉज सेंसर में दिक्कत की वजह से चीन को निर्यात की गई 60,000 कारों को बाजार से वापस लेना शुरू कर दिया है। चीन के उपभोक्ता गुणवत्ता नियामक के हवाले से मीडिया ने रविवार को खबर दी है।