Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 15:14
डालर के मुकाबले तेजी से गिरते रुपये को थामने के लिए गुरुवार को रिजर्व बैंक हरकत में आया। केंद्रीय बैंक ने विदेशी संस्थागत निवेशकों और कारोबारियों के लिए स्थानीय मुद्रा में वायदा कारोबार में कुछ बंदिशें लगा दी हैं। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा बाजार में बैंकों के कारोबार की भी सीमा तय कर दी।