Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 17:43
टाटा समूह के लैंड रोवर ब्रांड ने आज कहा कि उसने रेसिंग वाहन बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी बाउलर के साथ गठजोड़ किया है जिसके तहत वह बाउलर को प्रौद्योगिकी की आपूर्ति करेगी व उसके उत्पादों की मिलकर ब्रांडिंग करेगी।