Last Updated: Monday, May 19, 2014, 00:02
लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से उत्पन्न स्थिति के बाद रविवार को उनके आवास पर बुलाई गई जदयू विधायक दल की बैठक में अपना नया नेता चुनने का मामला सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की उपस्थिति में पार्टी के विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश को फिर से अपना नेता चुना और उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने पर जोर दिया। लेकिन नीतीश के अपना इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया। हालांकि जदयू विधायकों के अनशन पर बैठ जाने पर नीतीश ने इस पर विचार करने के लिए सोमवार तक का समय लिया।