Last Updated: Monday, September 16, 2013, 10:20
चर्चित जोड़ी केनी वेस्ट व किम कार्डेशियन ने नए दोस्तों के रूप में विक्टोरिया और डेविड बेकहम को पाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, `वोग` अमेरिका की संपादक अन्ना विंटुअर ने `न्यूयार्क फैशन वीक` के दौरान दोनों जोड़ों को एक-दूसरे मिलवाया। वे चारों काफी घुलमिल गए।